बिरालसी चौकी इंचार्ज ने दो जुआरियों को नगदी सहित किया गिरफ्तार

बिरालसी चौकी इंचार्ज ने दो जुआरियों को नगदी सहित किया गिरफ्तार


चरथावल/मुजफ्फरनगर


चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी संदीप चौधरी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए ग्राम रोनीहरजीर से जुआ खेल रहे दो जुआरियो मोहसीन पुत्र हनीफ को 2000 हजार की नगदी व सत्तार पुत्र शौकत को 1220 की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। दोनो के विरुद्ध जुआ अधिनियम  के अंतर्गत मुकदमा दर्ज  कर  जेल भेजा गया।